spot_img
Homeबड़ी खबरराजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में...

राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में…

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा।

सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आमतौर पर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

पूर्वानुमान एजेंसियों ने मंगलवार को कहा, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही। उनके मुताबिक, आने वाले छह दिनों तक इसमें सुधार के कोई आसार नहीं हैं। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img