Aira: इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ऐरा के चार मॉडल पेश करेगी मैटर…

0
427

नयी दिल्ली: नवोन्मेष आधारित प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप मैटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ‘ऐरा’ के चार नए मॉडल लाने की घोषणा की है। ये मॉडल जल्द ही बुंिकग के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मैटर ऐरा के चार नए संस्करण पेश करेगी। इसमें ऐरा 5000 संस्करण की एक्स शोरूम कीमत 1,43,999 रुपये और ऐरा 5000+ की एक्स शोरूम कीमत 1,53,999 रुपये होगी। भारतीय बाजार में इन दोनों संस्करणों की बुंिकग की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बुंिकग कीमत पूरे देश में एक होगी।

मैटर ऐरा बाइक दो बैटरी क्षमता यानी पांच केडब्ल्यूएच और छह केडब्ल्यूएच में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमतें केंद्र सरकार के समर्थन की सब्सिडी और जीएसटी श्रेणी के अनुसार हैं। बयान के अनुसार यह बाइक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक व पॉवरट्रेन से संचालित है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

मैटर समूह के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहल लाल भाई ने कहा, “तकनीकी नवाचारों के माध्यम से ऐरा क्रांतिकारी साबित हुआ है। यह बदलाव को अपनाने वाली हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here