अजीत डोभाल फिर बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

0
142
अजीत डोभाल फिर बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरी कार्यकाल में भी कई पुराने साथियों को फिर से अपने साथ काम करने का मौका दिया है. इस लिस्ट में अब अजीत डोभाल और पीके मिश्रा का भी नाम शामिल हो गया है, जिन्हें मोदी 3.0 सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-विशेष लेख : साय सरकार के छः माह: छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में सफल

गुरुवार को नोटिफिकेशन में केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया कि अजीत डोभाल को गुरुवार को तीसरी बार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. उनके अलावा कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डॉ पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया. आपको बता दे कि अब दोनों सेवानिवृत्त नौकरशाह अजीत डोभाल और पीके मिश्रा, किसी भी प्रधानमंत्री के सबसे लंबे समय तक प्रमुख सलाहकार रहने वाले नौकरशाह बन गए हैं.

गौरतलब है कि डॉ पीके मिश्रा पीएमओ में प्रशासनिक मामले और नियुक्तियां संभालेंगे, वहीं डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य मामले और खुफिया विभाग संभालेंगे. 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल हर बार पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: विष्णु देव साय सरकार के छः माह- छत्तीसगढ़ में उम्मीदों की नई रोशनी फैलाने में सफल…

उन्होंने कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. अजीत एक जाने-माने आतंकवाद विरोधी एक्सपर्ट और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं. वहीं डॉ. पीके मिश्रा 1972 बैच के रिटायर अधिकारी हैं, जो भारत सरकार के कृषि सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले एक दशक से पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here