नई दिल्ली : दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां अधिकतम तापमान 52 डिग्री को पार कर गया है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो अब तक का उच्चतम तापमान है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है.
बीते दिन 28 मई को शहर में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो 100 वर्षों में अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा था. मुंगेशपुर और नरेला जैसे कुछ इलाकों में सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. नजफगढ़ में भी 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें :-दिल्ली में चांदी में 3,100 रुपये का उछाल, चेन्नई में एक लाख के पार हुआ दाम
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मई 2022 में सबसे अधिक तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 मई से पहले, शहर में 16 मई, 2022 को सबसे अधिक तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश की सूचना दी, जिससे कुछ राहत मिली.
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है. बुधवार को अधिकतम मांग अपने अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई. बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें :-2020 Delhi riots case : शरजील इमाम को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है. बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था.
बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के मुताबिक, शहर में बिजली की उच्चतम मांग दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही. इससे पहले 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावाट का आंकड़ा छुआ था.