जम्मू: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 6,500 से अधिक तीर्थयात्री मंगलवार को जम्मू शहर से कश्मीर स्थित आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हिमालयी क्षेत्र में 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई।
अधिकारियों ने बताया कि दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या 50 हजार के पार जाने की संभावना है क्योंकि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 253 वाहनों के काफिले में 1,429 महिलाओं, 160 संतों और 33 बच्चों सहित कुल 6,597 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुए।
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम की ओर जाने वाले 4,475 तीर्थयात्री 160 वाहनों के काफिले में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर घाटी के लिए रवाना हुए, जबकि 2,122 तीर्थयात्रियों को लेकर 93 वाहनों का एक और काफिला तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
उन्होंने बताया कि 30 जून से जम्मू आधार शिविर से 24,162 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।