Amarnath Yatra : जम्मू से 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

0
238
Amarnath Yatra : जम्मू से 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

जम्मू (Amarnath Yatra) : कड़ी सुरक्षा के बीच 1,602 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 55 वाहनों में तीर्थयात्रियां का एक और जत्था यहां भगवती नगर यात्री निवास से बृहस्पतिवार सुबह रवाना हुआ.

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: गांव-गांव पहुंचेगा न्याय रथ, महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति करेगा जागरूक

उन्होंने बताया कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 596 तीर्थयात्री 21 वाहनों में सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 1,006 तीर्थयात्रियों को लेकर 34 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2.33 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here