spot_img
HomeBreakingअम्बिकापुर : राज्य वीरता पुरस्कार 2024 हेतु 2 जनवरी 2025 तक आवेदन...

अम्बिकापुर : राज्य वीरता पुरस्कार 2024 हेतु 2 जनवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर 20 दिसम्बर 2024 : ऐसे वीर साहसी बालक-बालिकाएं, जिन्होंने किसी घटना विशेष में अदम्य साहस, शौर्य एवं बुद्धिमता द्वारा साहसिक कार्य एवं कृत्य किया हो, ऐसे पात्र बालक एवं बालिकाओं के आवेदन राज्य वीरता पुरस्कार 2024 हेतु आमंत्रित किए गए हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2024 के अंतर्गत ऐसे बालक या बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाता है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जाने बचाकर वीरता का कार्य किया है।

पुरस्कार हेतु निर्धारित शर्तें हैं कि घटना दिनांक को बालक-बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो, शौर्य कार्य की अवधि पूर्व वर्ष की 1 जनवरी से आवेदन की तिथि के पूर्व तक घटित घटना, आवेदन पत्र सक्षम प्राधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है।

आवश्यक प्रमाण पत्र-

जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ.आई.आर. की प्रति अथवा पुलिस डायरी,
समाचार पत्रों की कतरनें, जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ।

जन्म प्रमाण पत्र सत्यापित करने हेतु आवश्यक दस्तावेज,

बालक-बालिका के दो पासपोर्ट साइज के, वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित, एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने होंगे।

घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन- सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (पुलिस या अन्य विभाग)
नामांकन/आवेदन (02 प्रतियों में)- निर्धारित पत्र ( पूर्ण रूप से भरे हुए होना चाहिए)। राज्य वीरता पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ 02 जनवरी 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग अंबिकापुर को प्रेषित करना होगा। आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में मो. न. 7000448404 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img