अम्बिकापुर : कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने स्कूलों एवं छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण

0
82
अम्बिकापुर : कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने स्कूलों एवं छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण

अम्बिकापुर ,18 सितम्बर 2025 : कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने आज अंबिकापुर विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों और छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता, स्कूल एवं छात्रावास की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और शिक्षकों को बच्चों की साफ-सफाई एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल नानदमाली, पहाड़ी कोरवा बालक छात्रावास आश्रम नानदमाली, प्राथमिक शाला बारीपारा एवं मिडिल स्कूल बड़ादमाली का दौरा किया।

बच्चों की त्रैमासिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र देखकर उन्होंने अध्ययन स्तर की समीक्षा की और विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि किसी विषय को समझने में कठिनाई हो तो वे बिना झिझक शिक्षकों से पूछें और अपने संदेह दूर करें।

कलेक्टर ने प्राथमिक शाला नानदमाली में छज्जा की मरम्मत के लिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। कोरवा बालक आश्रम छात्रावास के निर्माणाधीन डॉरमेट्री के संबंध में ठेकेदार से चर्चा कर इसे एक माह के भीतर पूर्ण करने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बच्चों के बेहतर अध्ययन के लिए दो अतिरिक्त कक्ष बनाने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए।

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मिडिल स्कूल बड़ादमाली में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया, जिससे बच्चों को एक सुखद और प्रोत्साहनपूर्ण अनुभव मिला। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग किरण राजपूत, शिक्षा विभाग एडीपीओ रमेश सिंह, बीईओ आलोक सिंह, बीआरसी एस के भारती एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here