spot_img
HomeBreakingअम्बिकापुर : सरगुजा जिले में गर्मी के मद्देनजर निर्बाध पेयजल आपूर्ति के...

अम्बिकापुर : सरगुजा जिले में गर्मी के मद्देनजर निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

अम्बिकापुर, 31 मार्च 2025 : गर्मी के मौसम में जिले के नागरिकों को निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की है। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करेगा। जिसके लिए जिले में संपर्क के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 18002330008 जारी किया गया है

जिला स्तर के अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क

जिला स्तरीय प्रभारी अरविंद कश्यप, मोबाइल नंबर +91-9826471306, उपखंड स्तर पर प्रभारी अधिकारी अम्बिकापुर उपखंड से विनोद सोनी, मोबाइल नंबर +91-9424187606, सहायक अभियंता मुकेश कुमार गुप्ता, मोबाइल नंबर +91-9425256478, सीतापुर उपखंड निलिमा एक्का, मोबाइल नंबर +91-6263594206, सहायक अभियंता विकास प्रशांत सिंह, मोबाइल नंबर +91-9753312786।

विकास खंड स्तर पर प्रभारी अधिकारी

अम्बिकापुर से सीमा केहरी, मोबाइल नंबर +91-7987287719, लखनपुर से धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मोबाइल नंबर +91-7879299049, उदयपुर से कांत खिलारी, मोबाइल नंबर +91-9589087399, लुण्ड्रा सू सुभद्रा सिंह, मोबाइल नंबर +91-9165790095, बतौली से कपिल वर्मा, मोबाइल नंबर +91-9907912703, सीतापुर एवं मैनपाट से मनोज केंवट, मोबाइल नंबर +91-8839974535 पर संपर्क कर पेयजल आपूर्ति संबंधित सूचना दें सकते हैं।

हैंडपंप मरम्मत एवं अन्य समस्याओं के लिए

यदि किसी क्षेत्र में हैंडपंप की मरम्मत या पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, तो निम्न अधिकारी से संपर्क करें सुशील कुमार सिन्हा, कार्यपालन अभियंता, मोबाइल नंबर +91-7000818303 पर संपर्क कर सकते हैं

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पेयजल संबंधी किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दिए गए नंबरों पर दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप सुनिश्चित किया जा सके।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img