अम्बिकापुर (Ambikapur) 19 अगस्त 2022 : पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने शुक्रवार को गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने संप्रेक्षण गृह में रह रहे बालकों को बुरी आदत छोड़कर नए सिरे से जीवन की शुरूआत कर समाज में अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने संप्रेक्षण गृह की व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्थित मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
अग्निपथ योजना को रद्द कराने याचिका दायर, 25 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई तय
पुलिस महानिरीक्षक यादव ने बालकों से उनके प्रकरणों के बारे में पूछ-ताछ कर जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों की पुनरावृत्ति न करें आगे सुधार की बहुत गुंजाईश है। पढाई-लिखाई करें या कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासन भी मदद करेगा।
उन्होंने संप्रेक्षण गृह के बालकों के लिए कौशल उन्नयन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने के निर्देश जिला महिला बाल विकास अधिकारी को दिए। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए होम गार्ड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार भूषण मण्डावी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।