अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन आगामी 03 अगस्त 2025, रविवार को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 6423 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
यह परीक्षा पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सख्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। गोपनीय सामग्री का वितरण, केंद्रों की निगरानी और उत्तरपुस्तिका की सुरक्षित जमा प्रक्रिया को लेकर पर्यवेक्षकों और केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।
परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केंद्र के लिए एक पर्यवेक्षक अधिकारी और एक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी परीक्षा से एक घंटा पूर्व सुबह 8:00 बजे जिला कोषालय, अंबिकापुर स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त करेंगे और परीक्षा के पश्चात उत्तर पुस्तिकाएं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में जमा कराएंगे।
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
अभ्यर्थियों को व्यापमं की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य है। कोई भी प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। फोटो युक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि) लाना अनिवार्य है।
हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनें। जूते पहनना वर्जित है, केवल चप्पलों की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, बैग, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, आभूषण या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।परीक्षा के आरंभ और अंतिम 30 मिनट में परीक्षा कक्ष से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को पहचान पत्र जांच और फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
सहायता हेतु संपर्क
परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी या समस्या के लिए अभ्यर्थी व्यापमं की हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780, +91-8269801982 (समयः सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर विलास भोसकर ने परीक्षा की गोपनीयता, सुरक्षा एवं निष्पक्ष संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।