अंबिकापुर : युवाओं को अध्ययन, करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा देने ‘युवा उड़ान 2026’का आयोजन

0
41
अंबिकापुर : युवाओं को अध्ययन, करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा देने 'युवा उड़ान 2026'का आयोजन

अंबिकापुर 18 जनवरी 2026 : सरगुजा अंचल के युवाओं को अध्ययन, करियर मार्गदर्शन एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से “युवा उड़ान 2026” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन 22 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे, कलाकेंद्र मैदान, अम्बिकापुर में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। प्रख्यात गणितज्ञ, शिक्षाविद और ’सुपर 30’ के संस्थापक पद्मसम्मानित आनंद कुमार, साथ ही विश्वविख्यात लेखक नीलोत्पल मृणाल युवाओं को अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षा, करियर चयन, संघर्ष और सफलता के मार्ग पर मार्गदर्शन देंगे। आयोजन में स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित युवाशक्ति को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने का संदेश दिया जाएगा।

युवा उड़ान 2026 का उद्देश्य सरगुजा के युवाओं में आत्मविश्वास का संचार करना, उन्हें लक्ष्य निर्धारण, करियर विकल्पों की समझ तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम “विकसित सरगुजा, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं अभिभावकों की सहभागिता की अपेक्षा है। जिले के समस्त युवाओं से इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में सहभागी बनकर लाभ उठाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here