एंबुलेंस ने बाइक सवार परिवार को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत

0
346
एंबुलेंस ने बाइक सवार परिवार को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत

कोटा : राजस्थान से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल, सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर ने बाइक सवार पति-पत्नी और दादी-पोते को कुचल दिया। हादसे में दंपती की मौत हो गई। गंभीर हालत में दादी-पोते को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटा के गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर गुरुवार सुबह 11.30 बजे होना बताया जा रहा है। वहीँ हादसे के समय ड्राइवर नशे में था।

CMHO डॉ. जगदीश सोनी ने बताया कि शहर में धार देवी और यूआईटी ऑडिटोरियम में दो एंबुलेंस जानी थी। हादसे से कुछ समय पहले ही कंट्रोल रूम पर बात हुई थी। यूआईटी ऑडिटोरियम में सुरेंद्र को एंबुलेंस ले जानी थी। स्टाफ ने जब बताया कि वह नशे में है तो उसे मना कर दिया और किसी दूसरे ड्राइवर को भेजने को कहा।

यह भी पढ़ें:-मुंगेली : तारमिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक

सुरेंद्र नहीं माना और एंबुलेंस ले गया। गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर चढ़ने के बाद सुरेंद्र में स्पीड बढ़ा ली और यहीं पर गाड़ी बेकाबू हो गई। इसी दौरान फ्लाई ओवर पर अनकंट्रोल होने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ चली गई।

इसी दौरान एरोड्राम से नयापुरा की तरफ बाइक पर आ रहे बूंदी जिले के कापरेन निवासी पवन, उसकी पत्नी मनभर, मां सुरजा और बच्चे नकसू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार महिला मनभर फ्लाई ओवर से उछलकर 15 फीट नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गई। वहीं पवन, उसकी मां और बेटा गंभीर घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-नवाचार से रोजगार : केसीजी के युवा करेंगे हॉटेल मैनेजमेंट कोर्स, मिलेगी नौकरी, जिला प्रशासन की पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here