अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में नव वर्ष के दिन एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके बाद उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आईं और कुछ समय के लिए रेल सेवा भी बाधित हो गई।
एजेंसी के प्रवक्ता जिम एलिसन ने बताया कि ‘बे एरिया रैपिड ट्रांजिट’ ट्रेन सोमवार को सुबह करीब नौ बजे ओंिरडा से लफायेट के लिए रवाना हुई ही थी कि ट्रेन के आगे के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। फिर उनमें आग भी लग गई।
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और दमकलर्किमयों ने ट्रेन के डिब्बों में लगी आग को बुझा दिया। एलिसन ने कहा कि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है।