America: बम की सूचना के बाद कई राज्यों में सरकारी इमारतों को खाली कराया गया

0
196

जैक्सन: अमेरिका के कई राज्यों की सरकारी इमारतों को बम की सूचना के बाद खाली करा दिया गया, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर लगातार दूसरे दिन काम में बाधा उत्पन्न हुई।

मिसिसिपी कैपिटल, अरकांसस, हवाई, मेन, मोनटाना और न्यू हैम्पशायर में स्थित अदालत परिसरों को खाली कराकर तलाशी ली गई लेकिन तत्काल कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद इमारतों को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।

कई राज्यों के अधिकारियों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कई राज्यों की राजधानियों में नाकाबंदी कर दी गई और एक दिन बाद फिर से सरकारी इमारतों को खाली कराने की यह ताजी घटना सामने आयी। सरकारी इमारतों में बम होने की ये धमकियां हाल के दिनों में अधिकारियों के घरों पर गोलीबारी की झूठी खबरों के बाद आई हैं।

जैक्सन के मिसिसिपी में अधिकारियों ने कहा कि राज्य के सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र को खाली करा लिया और खोजी कुत्तों को इमारत के चारों ओर फैला दिया।

एफबीआई ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को ‘कई फर्जी घटनाओं’ की जानकारी मिली। एफबीआई के जैक्सन भाग के प्रवक्ता मार्शे लॉसन ने एक बयान में बताया, ”एफबीआई इन फर्जी धमकियों को बहुत गंभीरता से लेती है क्योंकि यह बेगुनाह लोगों के जीवन को खतरे में डालती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here