America: रैपर ट्रिपल एक्स टेंटासियन की मौत के मामले में संदिग्ध के खिलाफ होगी सुनवाई

0
361

फोर्ट लॉडरडेल: दक्षिण फ्लोरिडा में एक बाइक की दुकान के बाहर लूट की घटना के दौरान रैपर ट्रिपल एक्स टेंटासियन की गोली मार कर हत्या किए जाने के चार साल बाद तीन संदिग्धों के खिलाफ मुकदमे में ज्यूरी के चयन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने की संभावना है।

गोली चलाने के संदिग्ध माइकल बोटराइट (28), सह आरोपियों डेडरिक विलियम्स (26) और ट्रायवोन न्यूसम (24) को हत्या का दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है। इनके खिलाफ हथियारों के साथ डकैती करने का भी आरोप है।

इन सभी ने स्वयं को निर्दोष बताया है। हालांकि, मामले में चौथे व्यक्ति रॉबर्ट एलन (26) ने पिछले साल अपना दोष स्वीकार करते हुए अन्य तीनों के खिलाफ गवाही दी है। इस मामले में ज्यूरी के सदस्यों का चायन तीन सप्ताह तक चलने की संभावना है। पहले दिन की सुनवाई 30 जनवरी को होने और उसके मार्च तक चलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here