America: हवाई राज्य में दो ज्वालामुखी में लावा निकलना बंद…

0
251

होनोलूलू: अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एलान किया है कि हवाई राज्य में दो सक्रिय ज्वालामुखी में से लावा निकलना बंद हो गया है। इनमें से एक ज्वालामुखी में से निकले लावे ने 2018 में सैकड़ों मकानों को तबाह कर दिया था और दूसरे ज्वालामुखी का लावा हाल में एक अहम बिग आइलैंड राजमार्ग तक पहुंचने से पहले रुक गया था।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के हवाई ज्वालामुखी पर्यवेक्षक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘किलौवा और मौना लोआ ज्वालामुखी में अब लावा नहीं निकल रहा है।’’

दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी मौना लोआ ने 38 साल शांत रहने के बाद 27 नवंबर को लावा उगलना शुरू किया था। किलौवा में सितंबर 2021 से ही लावा निकल रहा था। 2018 में इसके कारण 700 से अधिक मकान तबाह हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here