रायपुर : काफी समय से दूध की बढ़ती कीमतें आम लोगों की जेब पर असर डाल रही थीं, लेकिन अब अमूल (Amul Milk Price) ने अपने दूध के दाम कम करके लोगों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल दूध की कीमतों में प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती की है. जानकारी के अनुसार, यह कटौती केवल एक लीटर पैक पर लागू होगा. 500 मिलीलीटर के पैक पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि यह पहली बार है जब किसी मिल्क कंपनी ने दाम कम किए हैं. अमूल के एमडी जयेन मेहता ने कहा- कि इस कटौती का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और दूध की खपत को बढ़ाना है. चलिए आपको बताते हैं कि अब उपभोक्ताओं को एक दूध के लिए कितने रुपये देने होंगे?
इसे भी पढ़ें :-फिर लगी महाकुंभ में आग, मेला क्षेत्र में जलीं 2 गाड़ियां, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
कंपनी द्वारा जारी किए गए नए रेट्स के मुताबिक, अब अमूल गोल्ड का 1 लीटर पाउच 66 रुपये से घटकर 65 रुपये का हो गया है. इसी तरह, अमूल टी स्पेशल दूध का 1 लीटर पाउच 62 रुपये से घटकर 61 रुपये का हो गया है. वहीं, अमूल ताजा दूध का दाम 54 रुपये से घटकर 53 रुपये हो गया है.
हालांकि, यह कटौती केवल एक लीटर के पैक पर है और छोटे पैक्स के दाम पहले जैसे ही रहेंगे. इस कदम के बाद अन्य मिल्क कंपनियों पर भी अपने दाम कम करने का दबाव बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: हमास ने युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल की चार महिला सैनिकों को रिहा किया
अमूल ने दूध के दाम घटाने की वजह ज्यादा स्पष्ट नहीं की है, लेकिन इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का कदम माना जा रहा है. खबर ये भी है कि पिछले कुछ समय में बढ़ी महंगाई और किचन बजट पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से बाजार में दूध की मांग बढ़ेगी और आम लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी.