Delhi Airport पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, तुरंत प्रभाव से निलंबित

0
167
Delhi Airport पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा, तुरंत प्रभाव से निलंबित

Delhi : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री अंकित दीवान के साथ मारपीट की। एयरलाइन ने आरोपी कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीड़ित अंकित के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ स्टाफ सुरक्षा गेट का उपयोग कर रहे थे, तभी कतार को लेकर विवाद हुआ।

पायलट ने उन्हें अपशब्द कहे और हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया गया। यह घटना तब हुई जब पायलट इंडिगो की उड़ान से बंगलूरू जा रहा था। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

इसे भी पढ़ें :-दंतेवाड़ा : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने चितालंका बाईपास पुल सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि न तो अभी तक कोई भी रिपोर्ट पीड़ित और ना ही एयरलाइन द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस को इस मामले की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली है। पुलिस ने कहा, ‘अंकित दीवान द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट द्वारा शारीरिक हमले का आरोप लगाया गया है, इस मामले में पीड़ित या एयरलाइन द्वारा पुलिस स्टेशन में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इस कथित घटना के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आने के बाद ही पता चला। शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

इसे भी पढ़ें :-गौरेला पेंड्रा मरवाही : अवैध परिवहन और अमानक स्तर का पाए जाने पर 204 क्विंटल धान जप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here