आंध्र प्रदेश : वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भक्तों की भीड़ से मची भगदड़, भक्तों ने खुद दिया CPR; सामने आए डराने वाले दृश्य

0
300
आंध्र प्रदेश : वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भक्तों की भीड़ से मची भगदड़, भक्तों ने खुद दिया CPR; सामने आए डराने वाले दृश्य

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार (01 नवंबर) को एकादशी पर भारी भक्तों की भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें दस श्रद्धालुओं जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

इस बीच मंदिर के अंदर से कई भयावह वीडियो सामने आई, जिसमें भगदड़ में बेहोश हुए लोगों को सीपीआर देने के लिए श्रद्धालु दौड़ते देखे गए। भगदड़ के वीडियो में लोग भीड़ में बेहोश हुए लोगों की मदद के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए। कुछ वीडियो में लोग एक-दूसरे को भीड़ से निकालकर उनकी मदद करते भी देखे गए।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री डॉ. यादव 70वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस “अभ्युदय मध्यप्रदेश” का करेंगे शुभारंभ

सोशल मीडिया पर भगदड़ के बाद कई विचलित करने वाले दृश्य सामने आए हैं, जिनको यहां दिखाना मुमकिन नहीं है। वीडिय में लोग एक संकरे रास्ते की पटरियों पर फंसे हुए और भगदड़ से बचने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे। भगदड़ के दौरान कई महिलाएं पूजा की टोकरियां लिए मदद के लिए चीखती-चिल्लाती दिखाई दीं।

अचानक भीड़ का दबाव बढ़ा और मची भगदड़

विचलित करने वाले फुटेज में घायल लोगों को एम्बुलेंस में ले जाते हुए भी दिखाया गया है, ताकि उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया जा सके।आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने अपने बयान में बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा थी। मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here