Andhra Pradesh : रोड शो के दौरान CM जगन मोहन रेड्डी पर हमला,माथे पर लगी चोट

0
158
Andhra Pradesh : रोड शो के दौरान CM जगन मोहन रेड्डी पर हमला,माथे पर लगी चोट

Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर पथराव कर दिया गया. कुछ लोगों ने सीएम पर पथराव कर दिया. इससे वाईएस जगन मोहन रेड्डी के माथे पर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर ‘मेमंता सिद्धम (हम बिल्कुल तैयार हैं)’ नामक चुनाव प्रचार के दौरान पत्थर फेंके गये और एक पत्थर उनकी आंख से ऊपर ललाट पर लगा एवं वह घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें :-अवैध कोयला खदान में हादसा : चोरी करने गए दो बालकों की खदान धसने से मौत

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री जब अपने बस टूर के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे तब उन्हें पत्थर आ लगा.’’ पत्थर बड़ी तेजी से आया और सीएम रेड्डी को लगा. अधिकारियों को संदेह है कि पत्थर गुलेल से फेंका गया होगा. पत्थर लगने के बाद बस के ऊपर उनके साथ खड़े लोगों ने शुरू में रूमाल से उनका ललाट पोछा. बस के अंदर एक डॉक्टर ने तत्काल उनका प्राथमिक उपचार किया. इस घटना के बावजूद मुख्यमंत्री ने शहर में अपना टूर जारी रखा और चार घंटे तक प्रचार किया.

इस बीच वाईएसआरसीपी ने आरोप लगाया कि इस ‘‘हमले’’ के पीछे TDP (तेलुगु देशम पार्टी) का हाथ है. रेड्डी 21 दिन के इस बस टूर पर हैं. राज्य में 175 सदस्यीय विधानसभा तथा 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव है.

इसे भी पढ़ें :-राजनांदगांव : युवाओं ने विशाल आकर्षक रंगोली एवं दीप जलाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की

TDP पर आरोप: बताया जा रहा है कि सीएम जगन रेड्डी पर तब हमला हुआ जब वह विजयवाड़ा में लोगों का अभिवादन कर रहे थे. पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई. सीएम जगन रेड्डी के बगल में मौजूद विधायक वेल्लमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी है. विजयवाड़ा वाईएसआरसीपी के नेताओं का दावा है कि इस हमले के पीछे टीडीपी गुट का हाथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here