Andrew Flintoff: बीबीसी शो पर कार दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती…

0
284

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो ‘टॉप गियर’ की शूंिटग के दौरान कार दुर्घटना में चोटिल हो गए और उन्हें एयर एंबुलैंस से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीवी प्रस्तोता बने 45 वर्ष के ंिफ्लटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूंिटग के दौरान चोट लगी।

बीबीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूंिटग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।’’ ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार ंिफ्लटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है और वह सामान्य गति से ड्राइव कर रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों का पूरा बंदोबस्त किया गया था।

उन्हें एयर एंबुलैंस से अस्पताल ले जाया गया और शूंिटग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इससे तीन साल पहले भी टॉप गियर के ही एक एपिसोड की शूंिटग के दौरान ंिफ्लटॉफ हादसे से बाल बाल बचे थे। इंग्लैंड के लिये 79 टेस्ट और 141 वनडे खेल चुके ंिफ्लटॉफ ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here