कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाला है Animal….बॉक्स ऑफिस पर जारी है एनिमल का अलवा

0
285
कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाला है Animal....बॉक्स ऑफिस पर जारी है एनिमल का अलवा

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) का क्रेज देखने वाला है. सिनेमाहाल खचाखच भरे हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं. फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने वाली है. एनिमल (Animal)  को रिलीज़ हुए एक हफ्ता होने को आया है लेकिन जिस तरह का फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये लंबी रेस का घोड़ा है. कमाई की बात करें तो रिलीज के छठे दिन ‘एनिमल’ ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

इसे भी पढ़ें :-ABVP 69th Convention : आने वाले 25 वर्षों में भारत विश्व गुरु बनेगा -अमित शाह

संदीप वांगा की फिल्म एनिमल (Animal रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है. फिल्म इतनी तेजी से कमाई कर रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की कमाई के आंकड़ें बढ़ते ही जा रहे हैं. फिल्म के लिए दर्शकों का इतना क्रेज देखकर लगता नहीं कि ये बुखार जल्द उतरने वाला है. एनिमल ने 63 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: राकांपा के 8 विधान पार्षदों को नोटिस जारी, अयोग्य ठहराने की मांग…

जिसके बाद 66.25 उसने अगले दिन कमाए. तीसरे दिन की बात करें तो 71.83 प्रतिशत की कमाई हुई, चौथे दिन, 43.96 करोड़ कमाए. पांचवें दिन रणबीर की फिल्म ने 37.47 करोड़ कमाए. वहीं छठे दिन एनिमल ने 30.39 बटोरे. सांतवें दिन की बात करें तो सैकनिलक की अर्ली ट्रेंड के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के सातवें दिन 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं कुल मिलाकर बात की जाए तो फिल्म अभी तक 338.85 की कमाई कर चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here