अंकिता भंडारी मौत केस : पानी में दम घुटने से गई जान…पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की जानकारी नहीं

0
285
अंकिता भंडारी मौत केस : पानी में दम घुटने से गई जान...पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की जानकारी नहीं

देहरादून : उत्तराखंड के रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मर्डर केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि अंकिता की मौत पानी में दम घुटने से हुई। साथ में यह भी पता चला है कि पानी में धक्का देने से पहले उसे किसी मोटी चीज से मारा गया था। शुरुआती रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वहीँ अंकिता की हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अंकिता का शव शनिवार सुबह बरामद हुआ था। हत्या का आरोप राज्य के बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित पर है। 19 साल की अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। प्रशासन ने शुक्रवार रात को पुलकित के रिसॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। शनिवार को गुस्साए लोगों ने उसमें आग लगा दी।

जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूरों को आतंकवादियों ने मारी गोली

वहीँ इस घटना के बाद भाजपा ने शनिवार को पुलकित के पिता विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया। वे भाजपा नेता और उत्तराखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आर्य भाजपा OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और UP के सह प्रभारी भी थे। पुलकित के भाई अंकित आर्य को भी उत्तराखंड OBC कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ था।

पुलिस ने FIR में दर्ज किया है कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 18 सितंबर से गायब थी। इसके बाद उसके पिता ने रिसॉर्ट पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की थी। बेटी का पता नहीं चलने पर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here