Ankita Murder Case : फास्ट ट्रैक सुनवाई…मंत्री मन्ना गुप्ता बोले-दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचायेगी सरकार

0
238
Ankita Murder Case : फास्ट ट्रैक सुनवाई...मंत्री मन्ना गुप्ता बोले-दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचायेगी सरकार

Ankita Murder Case : झारखंड की उपराजधानी दुमका की बेटी अंकिता के मर्डर की फास्ट ट्रैक सुनवाई होगी. दोषी को सरकार फांसी के फंदे तक पहुंचायेगी. अधिकारियों ने अगर लापरवाही बरती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. ये बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने सोमवार को कहीं. उन्होंने कहा कि परिवार ने समय रहते जानकारी नहीं दी, इसलिए यह दुखद घटना हो गयी.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन  की अगुवाई में झारखंड में एक संवेदनशील सरकार है. अपराध करने वाले बचेंगे नहीं. जिन लोगों ने झारखंड की बेटी पर अन्याय किया है, उसे सजा मिलेगी. कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. बता दें कि दुमका के जरूवाडीह की अंकिता कुमारी सिंह के घर में घुसकर शाहरुख हुसैन ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था. अंकिता 45 फीसदी तक झुलस गयी थी.

यह भी पढ़ें :-Talaq-e-Hasan: पूरा ध्यान उन दो महिलाओं को राहत देने पर है, जिन्होंने तलाक-ए-हसन प्रथा से पीड़ित होने का दावा किया

गंभीर हालत में उसे राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. अंकिता की मौत की खबर मिलते ही दुमका में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये और अंकिता को न्याय देने की मांग करने लगे.

राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में आम लोग भी सड़क पर उतर आये. सभी ने एक स्वर में इस केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की. साथ ही कहा कि हत्यारे शाहरुख हुसैन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इतना ही नहीं, मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा देने की भी मांग की गयी.

यह भी पढ़ें :-पत्नी, बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए गुमराह करने का आरोप, आत्महत्या का प्रयास किया

उल्लेखनीय है कि शाहरुख हुसैन जबरदस्ती अंकिता से दोस्ती करना चाहता था. अंकिता ने उससे बात करने से इंकार कर दिया था. शाहरुख ने उसे धमकी दी कि अगर दोस्ती नहीं की, तो वह अंकिता को जिंदा नहीं छोड़ेगा. आखिरकार शाहरुख ने अंकिता को जिंदा जला दिया. पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद अंकिता जिंदगी की जंग हार गयी.

अंकिता को जिस दिन जिंदा जलाया गया, उसी दिन पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद उसके बड़े भाई ने अंकिता के परिजनों को धमकी दी कि जिन लोगों ने उसके भाई को गिरफ्तार करवाया है, वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा. उसके परिवार को मार डाला जायेगा. अंकिता के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here