Anupama Gulati murder case : 15 साल पहले पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले ‘अनुपमा गुलाटी हत्याकांड’ में इंसाफ की मुहर लग गई है. बता दें कि साल 2010 में राजेश गुलाटी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी अनुपमा की हत्या करने के बाद उसके शव के 72 टुकड़ों कर दिए थे. इसके बाद उसे डीप फ्रीजर में छिपाकर उन टुकड़ों को शहर के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था.
ये मामला अक्टूबर साल 2010 का है. आपको बता दें कि राजेश गुलाटी और अनुपमा की शादी साल 1999 में हुई थी. जिसके बाद दोनों अमेरिका में 6 साल तक रहे, जहां राजेश गुलाटी बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे थे. भारत लौटने के बाद दोनों देहरादून में बस गए थे. जिसके बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे.
इसे भी पढ़ें :-सतना में संक्रमित रक्त चढ़ाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
17 अक्टूबर 2010 को ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजेश ने अनुपमा को थप्पड़ मारा, जिसके बाद अनुपमा का सिर दीवार से लगा और वो बेहोश हो गईं. इसके बाद डर के मारे राजेश ने उनकी हत्या कर दी और उनके 72 टुकड़े करके उनके शव को डीप फ्रिजर में रख दिया और शहर के अलग-अलग इलाकों में उन्हें फेंका.
दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक, साल 1992 में राजेश गुलाटी और अनुपमा की लव स्टोरी शुरू हुई थी इसके 7 साल दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली. शादी के बाद साल 2000 में राजेश और अनुपमा अमेरिका में रहने लगे. दोनों के बीच लड़ाई के चलते अनुपमा साल 2003 में वापस भारत आ गई लेकिन 2 साल बाद राजेश अपनी पत्नी अनुपमा को समझाकर अमेरिका ले गया. इसके बाद साल 2008 में य दोनों कपल अमेरिका से देहरादून लौट आए. जिसके बाद यह रिश्ता ‘खूनी अंजाम’ तक पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें :-अग्निवीर भर्ती रैली 2026 : सीईई में सफल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी, जनवरी में धमतरी में होगा चयन का महाआयोजन
वहीँ, अनुपमा गुलाटी के मर्डर के बाद जब राजेश के बच्चों ने पूछा कि उनकी मां कहा है तो दो महीने तक राजेश बच्चों को ये कहकर गुमराह करता रहा कि उनकी मां नानी के घर गई है. साथ ही वो अपने ससुराल वालों को ईमेल भेजता रहा. लेकिन अनुपमा के इतने दिनों तक फोन न करने पर उसके भाई को शक हुआ फिर उसने अपने एक दोस्त को ‘पासपोर्ट कर्मचारी’ राजेश गुलाटी के घर भेजा.
जिसके बाद राजेश के बयानों ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया. 12 दिसंबर 2010 को जब पुलिस राजेश के घर पहुंची और जब उन्होंने डीप फ्रीजर खोला तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.








