Arrested : दिल्ली से हवाला एजेंट गिरफ्तार,लश्कर-ए-तैयबा और अल-बदर के लिए जुटाता था फंड

0
353
Arrested : दिल्ली से हवाला एजेंट गिरफ्तार,लश्कर-ए-तैयबा और अल-बदर के लिए जुटाता था फंड

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार (Arrested)  किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।

यह भी पढ़ें :- “दही हांडी मैदान” में दिखेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, बेहद ही आकर्षक तरीके से सजा आयोजन स्थल, गोविंदा टोलियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने 17 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी अब्दुल हमीद मीर को लगभग 10 लाख रुपये दिए थे, जिससे वह राज्य में आतंकी गतिविधियों को संचालित कर सके।

इस संबंध में जम्मू बस स्टेशन थाना पुलिस ने 18 अगस्त एफआईआर दर्ज करते हुए पुंछ निवासी अब्दुल हामिद मीर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लगभग 10 लाख रुपये बरामद हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here