नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED )की तरफ से भेजे गए सभी समन को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी है. दिल्ली हाईकोर्ट की डिविजन बेंच बुधवार 20 मार्च को मामले की सुनवाई करेगी. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब तक 9 समन जारी कर चुका है.
बीते रविवार को जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 9वां समन जारी किया था. इसमें उन्हें उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार यानी 21 मार्च को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था. यह समन दिल्ली की एक अदालत द्वारा इस मामले में पिछले 8 समन में से 6 को छोड़ने के लिए ईडी (ED )की तरफ से दायर दो शिकायतों पर दिल्ली के CM को जमानत देने के एक दिन बाद जारी किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले में जारी समन पर उपस्थित नहीं होने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था.
इसे भी पढ़ें :-बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचीं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी (BJP )) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कई समन की तामील नहीं करने पर मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. बीजेपी (BJP ) ने कहा कि जब तक कथित आबकारी नीति घोटाले में उनकी संलिप्तता के सबूत हैं, तब तक वह कानून के ‘लंबे हाथों’ से बच नहीं सकते. बीजेपी (BJP ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसी मामले में ईडी (ED )द्वारा गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता का बचाव करने के लिए भी आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना की और कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई सबूतों पर आधारित है.
पात्रा ने कहा, ‘राजनीतिक दल जांच एजेंसियों का गठन नहीं करते हैं.’ बीजेपी (BJP ) की यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा ईडी को भाजपा की राजनीतिक शाखा बताए जाने और इसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के आरोपों को खारिज किए जाने के एक दिन बाद आई है. केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में सोमवार को ईडी के समन की अनदेखी की थी.
इसे भी पढ़ें :-निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों का ‘कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम’ के माध्यम से होगा त्वरित निराकरण
अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर सोमवार (18 अप्रैल) को उसके सामने पेश नहीं हुए. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने समन को ‘गैरकानूनी’ बताया और केंद्र की बीजेपी (BJP ) सरकार पर केजरीवाल को निशाना बनाने और उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए ईडी (ED )का ‘इस्तेमाल’ करने आरोप लगाया. पार्टी ने आरोप लगाया, ‘समन अवैध है. भाजपा ईडी (ED )का इस्तेमाल करके लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.’
बीजेपी (BJP ) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ईडी (ED )के समन पर बार-बार पेश नहीं होकर अपना ‘सम्मान’ गंवा दिया है और आरोप लगाया है कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में घोटाला हुआ है.