Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को, एशिया कप का सबसे बड़ा मैच…

0
243

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही जिम्बाब्वे दौर पर नहीं आए हों, लेकिन वे एशिया कप को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. टूर्नामेंट के मेन राउंड के मुकाबले (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से यूएई में होने हैं. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत (IND vs PAK) 28 अगस्त को दुबई में होनी है. यह मैच दोनों टीमों के लिए दबाव वाला होगा. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. पिछले साल पाकिस्तान ने टीम इंडिया पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. पहले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने नाबाद अर्धशतक लगाकर पाक टीम को बड़ी जीत दिलाई थी.

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, सभी की नजर भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर होती है. नि:संदेह यह एक बेहद दबाव वाला मैच होगा. लेकिन हम टीम के अंदर एक सामान्य माहौल बनाना चाहते हैं और इसे लेकर कोई दबाव नहीं लेना चाहते. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है. मेरे और राहुल भाई के लिए खिलाड़ियों को यह बताना महत्वपूर्ण है कि वे भी बस एक विरोधी ही हैं.

7 बार जीत चुकी है खिताब

टीम इंडिया 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वे टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक 14 भिड़ंत हुई है. टीम इंडिया 8 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान को 5 मैच में जीत मिली है. 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पहले सीजन का खिताब भारतीय टीम ने ही जीता था. ऐसे में एक बार फिर वह ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here