Assembly Election Result : चुनावी राज्यों के रुझानों पर भाजपा की पहली प्रतिक्रिया-‘देश में चलती है मोदी की गारंटी’

0
192
Assembly Election Result : चुनावी राज्यों के रुझानों पर भाजपा की पहली प्रतिक्रिया-'देश में चलती है मोदी की गारंटी'

Assembly Election Result: देश में पांच राज्य तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने हैं। इसको लेकर शुरूआती रुझान आ चुके हैं। हिंदी बेल्ट खास करके मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसकी वजह से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। तीनों ही राज्यों में लगातार भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इन सब के बीच भाजपा की ओर से एक शुरुआती प्रतिक्रिया भी दी गई है। भाजपा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है मोदी की गारंटी।

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी की गारंटी।’’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने धोती और कुर्ता पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक तस्वीर लगाई जिसमें लिखा है, ‘‘देश में एक ही गारंटी चलती है और वह मोदी की गारंटी’’।

इसे भी पढ़ें :-Assembly Election Result : गांधी परिवार सबसे बड़ी ‘पनौती’, राहुल के कारण हर जगह हार रही कांग्रेस-दुष्यंत गौतम

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के संकल्प पत्र और कांग्रेस की गारंटी के बीच मुकाबला था और प्रधानमंत्री मोदी हर चुनावी सभा में मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्र को ‘‘मोदी की गारंटी’’ के रूप में पेश कर रहे थे। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है तथा दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 155 सीट पर बढ़त के साथ लगातार पांचवीं बार सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि कांग्रेस 73 सीट पर आगे है। भाजपा राजस्थान में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। भाजपा 113 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर।

इसे भी पढ़ें :-Trend: मप्र, राजस्थान में भाजपा आगे, छत्तीसगढ़ में उसे बढ़त, तेलंगाना में कांग्रेस आगे

राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। रुझानों में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर दिख रही है जहां वह 40 सीट पर और भाजपा 47 सीट पर आगे है। राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से सत्ता छीन सकती है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 61 सीट पर आगे है जबकि बीआरएस 38 सीट पर आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here