Assembly Elections 2023: कुछ कांग्रेसी विधायकों का टिकट कटना तय…

0
325

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने मई से लेकर अब तक प्रदेश के 90 में से 60 क्षेत्रों में भेंट मुलाकात के दौरे कर लिए हैं। कांग्रेस 71 सीटों के साथ सरकार में है। बुधवार को सिहावा नगरी केकार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे सीएम बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 60 से ज्यादा विधानसभा पूर्ण हो चुकी है योजनाओं का क्रियान्वयन और उसका लाभ जनता के पास पहुंच पा रहा है। इसके निरीक्षण के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

शासन प्रशासन दोनों इसमें सम्मिलित हैं, सत्तारूढ़ विधायकों के परफारमेंस पर उन्होंने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस भी देखी गई है 5 उपचुनाव हुए हैं, उसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसका सीधा अर्थ यह है कि हमारा काम बेहतर है, कुछ जगहों पर विधायकों को समझाइश भी दी गई है कि अपने कामों का अप टू डेट कर ले और यदि वह नहीं कर पाते हैं और परफॉर्मेंस उनकी ठीक नहीं रहती है तो 2023 विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कटना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here