Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी

0
481
केएल राहुल

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. जानकरी के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को खंडाला में शादी की. सेरेमनी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में प्राइवेट तरीके से किया गया. इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

अथिया शेट्टी और राहुल की शादी के बाद सुनील शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी मीडिया से मिलने आए. उन्होंने मीडिया को मिठाई बांटी. अन्ना और अहान को सभी ने बधाई दी. वहीं सुनील शेट्टी ने सभी को हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा.

यह भी पढ़ें:-प्रदेश में धान खरीदी का आकड़ा 105 लाख मीट्रिक टन से पार

शादी में सुनील शेट्टी पीच कलर का कुर्ता और मैचिंग लुंगी कैरी की थी. साउथ इंडियन स्टाइल में अन्ना बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने कुंदन की माला के साथ अपना लुक पूरा किया था. वहीं रेहान ने ऑफ व्हाइट शेरवानी कैरी की थी. रेहान भी अपने आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में पहुंचे थे और दोनों को आशीर्वाद दिया. वहीं इसके अलावा अथिया की दोस्त और स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ और अंशुला कपूर भी शादी का हिस्सा बनीं. कृष्णा, जैकी श्रॉफ और अंशुला, बोनी कपूर की बेटी है. वहीं कई क्रिएटर भी इस शादी में अपने परिवार के साथ शामिल हुए.

Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी Athiya-Rahul Wedding : एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here