नई दिल्ली/गंगटोक : सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मंगलवार को एवलांच (Avalanche) हुआ। इसमें 6 टूरिस्ट की मौत हो गई और 150 लोगों के बर्फ में फंसे होने की खबर है। मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। यह घटना दोपहर करीब 12:20 बजे गंगटोक को नाथुला दर्रे से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर हुई है।
यह भी पढ़ें :-Raipur: ट्री मैन सिंड्रोम बीमारी से जूझ रही बस्तर की बेटी का इलाज शुरू, सोनू सूद ने की अपील…
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जहां पर हादसा हुआ, वहां जाने के लिए पास जारी होता है। जहां से पास जारी होता है वहां से 13 मील तक आगे जाने की परमिशन रहती है। बताया जा रहा है कि सैलानी 15 मील तक चले गए थे।