Baba Siddique Murder Case : कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

0
281
Baba Siddique Murder Case : कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच तेजी से जांच कर रही है. इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें कोर्ट में पेश किया.

पुलिस ने आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों में से एक को हरियाणा के कैथल का रहने वाला गुरमेल सिंह (23) को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने को कहा है.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड केस में एक आरोपी नाबालिग है. रविवार को जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, तब आरोपी कश्यप ने दावा किया कि वह नाबालिग है. उसकी उम्र सिर्फ 17 साल है, इसलिए उसे सजा नहीं दी जा सकती. बाबा सिद्दीकी की ओर से पेश वकील ने धर्मराज के दावे का खंडन करते कहा, कि दोनों आरोपियों का आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड में गुरमेल की उम्र 23 साल है जबकि कश्यप 21 साल का बताया गया.

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में चार आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शिवा कुमार और मोहम्मद ​जशीन अख्तर नाम के दो आरोपी ​अभी फरार चल रहे हैं. मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए करीब 10 टीमें गठित की हैं. बताया जा रहा है कि, जशीन अख्तर बाकी तीनों आरोपियों को शूटिंग का डायरेक्शन दे रहा था.

आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए: CM एकनाथ शिंदे

वहीँ, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा, हम इस केस को फास्ट ट्रैक में लेकर जाएंगे. कोर्ट में फांसी की मांग की जाएगी. दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगी. मुंबई पुलिस इस केस के असली मास्टरमाइंड और जड़ तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here