Baba Siddique Murder Case : यह निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है: मल्लिकार्जुन खड़गे

0
384
Baba Siddique Murder Case : यह निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Baba Siddique Murder Case : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है. इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.’

इसे भी पढ़ें :-NCP नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है: आदित्य ठाकरे

बता दें मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें :-Big News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

इसे भी पढ़ें :-एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या : पुलिस ने दो आरोपी करनैल और धर्मराज को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here