Bajaj Auto: अब्राहम जोसेफ EV चेतक टेक्नोलॉजी का MD नियुक्त

0
330

बजाज ऑटो ने अब्राहम जोसेफ को ईवी शाखा चेतक टेक्नोलॉजी का एमडी नियुक्त किया

नयी दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अब्राहम जोसेफ को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शाखा – चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। कंपनी ने रामतिलक अनंतन को बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया है। तकनीकी नवाचार में तेजी लाने और मौजूदा तथा उभरते वाहन खंड में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति के तहत बजाज आॅटो ने ये बदलाव किये हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जोसेफ के पास वाहन उद्योग में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है और वह बजाज ऑटो में लंबे समय से कार्यरत हैं। कंपनी ने कहा कि बीएएल के सीटीओ के रूप में जोसेफ ने पल्सर जैसे ब्रांडों के विकास का नेतृत्व किया है। बजाज ऑटो ने कहा कि अनंतन के पास उत्पाद विकास और परीक्षण में विशेषज्ञता के साथ 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here