रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने बालासोर की रेल दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही अपने आज शनिवार के पहले से तयशुदा सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। श्री अरुण साव ने कहा कि इस दुर्घटना से यह बहुत मर्माहत है। उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वही प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण जनरल ने भी बालासोर दुर्घटना के मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।