बालोद : कलेक्टर ने परसतराई और भरदाकला में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का किया अवलोकन

0
384
बालोद : कलेक्टर ने परसतराई और भरदाकला में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का किया अवलोकन

बालोद 22 फरवरी 2023 : कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसतराई और भरदाकला पहुंचकर वहां आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का अलवोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।

शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आम जनता से प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश भी दिए। शिविर में कलेक्टर शर्मा ने हितग्राहियों को राशन कार्ड आदि प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर से होने वाले लाभ तथा उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर शर्मा ने शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा संधारित किए जाने वाले पंजी का भी सुक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवेदनों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम परसतराई में आयोजित शिविर में ग्राम के कुपोषित बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अण्डा भी खिलाया गया। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम के कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन ग्राम पंचायत या स्कूलों में अण्डा खिलाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर शर्मा ने ग्राम भरदाकला में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि गाँव के शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इसके लिए इसी सप्ताह एक दिन निर्धारित कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर भी आयोजित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. रश्मि वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वन कुमार पुसाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here