बालोद : जिले में नशीली गोलियों का चल रहा था अवैध धंधा, 10 किलो नशीली गोलियां जप्त

0
177
बालोद : जिले में नशीली गोलियों का चल रहा था अवैध धंधा, 10 किलो नशीली गोलियां जप्त

बालोद/पीपरछेड़ी : खुले आम बिक रहा था नशीली गोलियां बालोद पुलिस ने धर दबोचा बालोद पुलिस ने नशीली गोलियां बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कब्जो से 10.718 किलो ग्राम नशीली दवाई जिसकी कीमत 1लाख 44हजार 300रुपए को जप्त किया गया है। मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने किया।

सूत्रों से जानकारी मिलते ही पुलिस और ड्रग्स विभाग मौके पाते ही छापा मारकर दो लोगो को पकड़ा।

इसे भी पढ़ें :-Punjab में बेकाबू BMW कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय के क्षेत्र में युवाओं के द्वारा लगातार नशीली दवाइयों की सेवन करने की शिकायत लगातार मिलने से वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन देकर निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में लगातार टीम बनाकर अवैध नशीली दवाई का बिक्री करने वाले तस्करों के लिए मुखबिर तैनात किया गया था। इसी दरमियान पड़कीभाट बायपास रोड की ओर 2व्यक्ति एक मोटर सायकल में अधिक मात्रा में नशीली दवाई रखे थे तथा उसे बेचने खपाने का प्लान बनाकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पड़कीभाट बायपास मार्ग तंदुला नदी के उपर 2व्यक्ति खड़े दिखाई दिया जिन्हे संदेह के दायरे पर उनके पास जाकर जानकारी ली गई उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम विश्वपति गोराई तथा धर्मेंद्र यादव बालोद निवासी होना बताया।

इसे भी पढ़ें :-Punjab में बेकाबू BMW कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

मोटर सायकल में रखे दो सफेद रंग की बोरी में भरे हुए वस्तु के संबंध में तथा खड़े होने के संबंध में पूछने पर गोल मटोल जवाब देने लगा। जो संदेह उत्पन्न होने पर दोनो व्यक्ति के पास रखे मोटर सायकल की प्लास्टिक बोरी को बारी बारी से खोलकर तलाशी किया गया।

एक बोरी में काला ब्राऊन रंग के कार्टून मे भरा हुआ एल्प्राजोलेंम टेबलेट 12 पैकेट दूसरे मे 7 पैकेट और ट्रेमा डाल कैप्सूल 21पैकेट मिला तथा दूसरे सफेद बोरी को खोलने पर ट्रेमा डाल कैप्सूल 72 पैकेट मिला।

जिसे मौके पर तौल कराने पर मादक पदार्थों नशीली टेबलेट एवम कैप्सूल का जुमला वजन 10.718किलो ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत 144300 रुपए हैं। आरोपी विश्वपति गोराई एवम धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध थाना बालोद में अपराध 290/2024 धारा 22 सी एन. डी. पी.सी. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here