बलौदाबाजार : 24 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

0
39
बलौदाबाजार : 24 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

बलौदाबाजार, 23 जुलाई 2025 : आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही क़ी जा रही है।

इसी कड़ी में बलौदाबाजार वृत्त के थाना बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सुढ़ेली में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी धन्नू भारती पिता मेहतर के कब्जे से 24 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

महुआ शराब का बाजार मूल्य 4,800 एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 24,000 रूपए होना पाया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) च के तहत अपराधस पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।

इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह एवं नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here