बलौदाबाजार,15 जून 2023 : महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सहा ग्रेड-3 एवं भृत्य के लिए कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1421 / मावि / स्था. / 2023-24 बलौदाबाजार 02.जून 2023 के अनुसार विज्ञापन जारी किया गया है, जो बी – 02030 / 1 तथा जी – 02030 है।
छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग का भर्ती नियम, 2008 के तथा वतर्मान विज्ञापन में भिन्नता होने के फलस्वरूप जिला स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर आगामी आदेश पर्यन्त उक्त विज्ञापन को निरस्त किया जाता है।