बसंतपुर: बुढ़ादेव पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बसंतपुर जमाई मोड़ बनारस मुख्य मार्ग के बगल में बुढांदेव फ्यूल का उद्घाटन छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी शिक्षा मंत्री राम विचार नेताम तथा स्थानीय विधायक शकुंतला पोर्ते के द्वारा फीता काटकर ओपनिंग किया गया
बुढांदेव पेट्रोल पंप बसंतपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रामविचार नेताम एवं विधायक शकुंतला पोर्ते का पुष्प गुछ तथा पुष्प माला भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया उक्त अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं कर्मचारी अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे बसंतपुर में पेट्रोल पंप खुलने से लोगों को काफी खुशी मिली है तथा विकास की ओर बसंतपुर अग्रसर हो रही है
राम विचार नेताम ने अपने उद्बोधन से हंसते हंसाते हुए लोगों के दिलों को जीतकर अपना आशीर्वचन देते हुए बनारस मुख्य मार्ग को फोर लाइन बनाने की बात कही राम विचार नेताम जी पहले भी कई मंत्री पदों पर आसीन होकर बलरामपुर जिले का चौमुखी विकास किए हैं क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करना खूब अच्छी तरह से जानते हैं
विकास पुरुष के रूप में जनता जानती है लगातार कई कई बार चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ सरकार में कई मंत्री पदों पर रहते हुए अहम भूमिकाएं निभाए हैं हम सब बलरामपुर जिले के निवासी गर्व करते हैं आंधी नहीं तूफान है राम विचार नेताम है। उक्त कार्यक्रम में वाड्राफनगर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 छत्तीसगढ़