बलरामपुर: मुरकोल में आयुष मेले का आयोजन, गरीबों का जांच तथा नि:शुल्क दवाइयां का वितरण

0
168

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर ब्लाक अंतर्गत मुरकोल में आयुष मेले का आयोजन कर गरीबों का निशुल्क जांच तथा निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार केंद्र मुरुकोल अस्पताल में आयुष मेला का आयोजन किया गया…

इसे भी पढ़ें:-लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपए मंजूर

आयोजन में भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में मरीजो ने लाभ प्राप्त किया संचालक आयुष रायपुर के आदेश अनुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर डीके जायसवाल सरगुजा के निर्देशन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी MP3 त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयुष मेला का सफल आयोजन संपन्न हुआ जहां 380 गरीब मरीजों का निशुल्क जांच कर मुफ्त में दवा वितरण किया गया शिविर में कई असद रोगियों की पहचान कर उपचार किया गया

स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर आयुष मेले का संचालन किया गया शिविर में कृष्ण कुमार पांडे अनिरुद्ध यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया शिविर में गिरवर यादव रामचंद्र सोनी बिजेंद्र यादव गिरिजा कुशवाहा उमेश यादव एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे शिविर में डॉक्टर कमल सिंह डॉक्टर आलोक यादव डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे डॉक्टर आशुतोष पांडे डॉक्टर लाल सिंह

लोधी एवं डॉक्टर पिंकू गुप्ता प्राकृतिक चिकित्सा पटना ने अपनी विशिष्ट सेवा प्रदान की शिविर के सफल संचालन में दिनेश कुमार यादव सुपरवाइजर अशोक गुप्ता सुनील यादव जन्मेजय सिंह पुरुषोत्तम साहू रमेश सिंह संजय कुमार विकास गुप्ता शिवनाथ सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा डॉक्टर MP3 पार्टी के निस्वार्थ सेवा से गरीबों को काफी मदद मिल रही है

क्षेत्र की जनता डॉक्टर एमपी त्रिपाठी जी को हृदय से धन्यवाद देते हुए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया एमपी त्रिपाठी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया डॉक्टर एमपी त्रिपाठी की सेवा से क्षेत्र के गरीब मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा है

डॉक्टर एमपी त्रिपाठी एक डॉक्टर के रूप में गरीबों के लिए भगवान के रूप में निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं इसके लिए हम क्षेत्र की जनता डॉक्टर त्रिपाठी को हृदय से नमन करते हैं तथा डॉक्टर एमपी त्रिपाठी का आभारी है वाडरफनगर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 बलरामपुर छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here