spot_img
HomeBreakingराजमेरगढ़ में जमीनों की खरीदी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक..

राजमेरगढ़ में जमीनों की खरीदी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगी रोक..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पेंड्रारोड एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने राजमेरगढ़ में जमीनों की खरीदी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी तथा प्रशासन के संज्ञान में आने पर पेंड्रारोड अनुविभाग के तहसील पेंड्रारोड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तवाडबरा पटवारी हल्का नंबर 15 जो कि विशेष पिछली बैगा जनजाति का प्राकृतिक निवास स्थान है। इस गांव में यह तथ्य प्राप्त हुआ था कि बाहरी व्यक्तियों के द्वारा भूमि क्रय की गई है, जिससे बैगा जनजाति तथा ग्राम में निवासरत व्यक्तियों के सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है।

इसको मद्देनजर रखते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन पर दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ग्राम तवाडबरा पटवारी हल्का नंबर 15 तहसील पेंड्रारोड में भूमि के क्रय विक्रय पर और अंतरण पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पेंड्रारोड एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। इस आदेश के बाद अब इस हल्का नंबर की जमीनों की खरीद खरीदी बिक्री और अंतरण नहीं हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img