Bank Fraud: सीबीआई ने कॉर्पोरेट पॉवर लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

0
296

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 4,000 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में कॉर्पोरेट पॉवर लिमिटेड नामक कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने बृहस्पतिवार को नागपुर, मुंबई, रांची, कोलकाता, दुर्गापुर, गाजियाबाद और विशाखापत्तनम समेत अनेक शहरों में 16 स्थानों पर तलाशी ली थी।

कोलकाता से संचालित कंपनी ने कथित तौर पर 20 बैंकों के एक संघ के साथ 4037.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। एक सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोप लगाया गया कि कथित कर्जदार कंपनी ने 2009 से 2013 के बीच हेरफेर करके परियोजना लागत संबंधी कागज जमा किये थे और बैंक से धन प्राप्त किया था।’’ सीबीआई ने प्राथमिकी में कंपनी और उसके प्रवर्तकों एवं निदेशकों को नामजद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here