बसंतपुर : अंतर राज्य खनिज जांच नाका धनवार बॉर्डर पर लटक रहे हैं ताले!

0
453
बसंतपुर : अंतर राज्य खनिज जांच नाका धनवार बॉर्डर पर लटक रहे हैं ताले!

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा / संवाददाता : देव कृष्ण पांडेय

बसंतपुर : अंतर राज्य खनिज जांच नाका धनवार बॉर्डर पर लटक रहे हैं ताले प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 4 वर्षों से उमेश सिंह रामानुजगंज व धनवार खनिज नाके पर प्रभारी के रूप में कार्यरत थे अंतर राज्य बैरियर होने के नाते प्रतिदिन छत्तीसगढ़ से वह उत्तर प्रदेश की ओर से 100 से लेकर 200 गाड़ियां प्रतिदिन चलती रहती हैं वही रेत का परिवहन ओवरलोड धड़ल्ले से जारी था जिसके एवज में उमेश सिंह मोटी रकम वसूला करते थे

जिसकी शिकायत प्रेस के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वायरल किया गया था जिससे आला अधिकारियों ने उमेश सिंह का तबादला सूरजपुर जिले में की गई है पूर्व में भी उमेश सिंह अटैच में रामानुजगंज वधनवार मैं पदस्थ किए गए थे अभी 15: या 20 दिन पूर्व उन्हें यहां से हटाकर सूरजपुर में पदस्थ किया गया है जब से उमेश सिंह यहां से गए हैं तब से लेकर आज तक अंतर राज्य खनिज आंजना का बैरियर पर ताला लटक रहा है

कोई भी अधिकारी देखने सुनने जानने वाला नहीं है इससे यह प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ शासन के पास खनिज नाका धनवार बैरियर को संभालने वाला कोई भी कर्मचारी नहीं है क्या और अगर कर्मचारी हैं तो बैरियर पर तैनात क्यों नहीं है खनिज शाखा धनवार बैरियर पर कोई भी कर्मचारी ना होने से खनन माफियाओं का हौसला बुलंद है

प्रतिदिन 100 से 200 तक के छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आवागमन करती हैं तथा गौण खनिज अंतर राज्य परिवहन होने से प्रतिदिन छत्तीसगढ़ सरकार को लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है इस संबंध में मोबाइल से जिला खनिज अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करना चाह लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here