Begusarai : बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड की पहसारा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में आवारा कुत्तों के वजह से सोमवार को तीन बच्चे कुएं में जा गिरे. इनमें से एक की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई वहीं दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. तीनों बच्चे सावन के दूसरे सोमवार की पूजा के लिए फूल तोड़ने गए थे. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उन्हें दौड़ा दिया जिससे बच कर भागने की कोशिश में बच्चे कुएं में जा गिरे. इस घटना के बाद से इलाके में मातम की स्थिति है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन की दूसरी सोमवारी पूजा के लिए नीलम कुमारी, रीता कुमारी और रामप्रीत फूल तोड़ने गए थे. इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड उनकी और भौंकते हुए आने लगा जिसे देखकर बच्चे डर गए और वहां से भागने लगे. इस क्रम में बच्चे कुएं में जा गिरे. कुएं में गिरने पर रीता और रामप्रीत ने तो कुएं में लगी कड़ी पकड़ ली लेकिन नीलम नीचे चली गई. किसी तरह उसने रामप्रीत के पैंट को पकड़ा और लटक गई. परंतु कुछ ही देर में उस की पकड़ ढीली हो गई और वह कुएं में जा गिरी.
यह भी पढ़ें :- Parliament Monsoon Session : कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्य मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित
कुएं से बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग कुएं की तरफ भागे. लोगों ने जब बच्चों को कुएं में देखा तो उन्हें वहां से तुरंत निकाला गया. लेकिन तब तक पहसारा पश्चिमी निवासी संतोष तांती की 15 साल की बेटी नीलम कुमारी की मौत हो चुकी थी. वहीं, डिवीजन तांती की 12 साल की बेटी रीता कुमारी और जोगो तांती के 15 साल के पुत्र रामप्रीत कुमार भी घायल हो गए पर अब उनकी स्थिति ठीक है.
बच्चों को कुएं से निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद नावकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.