बेमेतरा 20 जनवरी 2023 : पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को लिखित परीक्षा ली जायेगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु इच्छुक सभी विद्यार्थी आवेदन पत्र 10 फरवरी 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।
कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन पत्र में विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र शाला में जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक, शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रेषण 13 फरवरी तक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदन पत्रों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में कार्यालयीन समय में 17 फरवरी 2023 तक जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
आवेदन पत्र का अग्रेषण शाला प्रमुख द्वारा किया जाएगा। शाला प्रमुख द्वारा आवेदन के अग्रेषण के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थी समस्त योग्यता यथा शैक्षणिक योग्यता, स्थाई जाति, निवास एवं आय संबंधी शर्तें पूर्ण करता है। अधूरे आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।