बेमेतरा : प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बच्चों ने मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन

0
171
बेमेतरा : प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बच्चों ने मुख्यमंत्री का मनाया जन्मदिन

बेमेतरा, 22 फरवरी 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन कल 21 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास में न्योता भोज’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सामने केक काटकर मनाया गया। अनुसूचित जनजाति प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बच्चों छात्रावास के बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। उसके बाद न्योता भोज ग्रहण किया। इस मौके पर छात्रावास के अधीक्षक भारती ने बच्चों केक खिलाया।

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में ‘न्योता भोज’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसमें मध्यान भोजन की जगह अब छात्रों को विशेष पकवान परोसे जा सकेंगे। इसके अंतर्गत आम व्यक्ति सामान्य स्कूलों में छात्रों को खाना खिला सकेंगे. छात्रों से पूछकर मेन्यू तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बच्चों की पौष्टिक खुराक बढाने के लिए ये पहल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here