बेमेतरा : घर-घर शौचालय अभियान 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक

0
218
बेमेतरा : घर-घर शौचालय अभियान 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक

बेमेतरा, 5 जून 2023 : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक घर-घर शौचालय अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे शौचालय विहीन पात्र परिवार जिन्हें पूर्व में शासन की किसी भी योजना से शौचालय का लाभ नहीं मिला हो, वे 15 जून 2023 तक अपना आवेदन ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं

अथवा भारत सरकार की वेबसाइट लिंग www.sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx
पर सीधे आवेदन दर्ज कर सकते है। सत्यापन में पात्रता सही पाए जाने पर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतु निर्धारित प्रोत्साहन राशि 12 हजार रूपए शौचालय निर्माण उपयोग एवं जिओ टेगिंग के उपरांत सीधे हितग्राही के खाते में हस्तांतरित की जायेगी।

इसके लिए समस्त बीपीएल परिवार, अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, दिव्यांग व्यक्ति वाले परिवार, भूमिहीन मजदूर का परिवार, लघु सीमांत कृषक का परिवार, महिला मुखिया वाला परिवार ही पात्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here